Operating system software program का set होता है जो computer की समस्त process को operater व control करता है।
Computer system के विभिन्न hardware device स्वयं अपने बल पर work नहीं कर सकते और न ही एक दूसरे से तालमेल स्थापित कर सकते है ये सभी device operating system द्धारा दिये जाने वाले electronic signals के द्धारा operate होते है।
इसके अतिरिक्त OS user और computer के बीच interface भी provide कराता है। अर्थात हम computer को आवश्यक कमांड operating system के माध्यम से ही देते है और computer द्धारा दिये जाने वाले output भी operating system के माध्यम से ही output device तक पहुचते है।
"Operating System (OS) एक system software है, जो कि computer के software और hardware के resources को manage करता है और common service प्रदान करता है।"
Operating System computer के memory और processing को भी manage करता है। कोई भी computer बिना OS के नहीं चल सकती है क्योकि operating system computer का सबसे जरुरी program है जो की सभी simple और important work जैसे keyboard द्वारा input किये जा रहे Keys को समझना, output को monitor screen पर भेजना, hard disk पर files और directory को manage करना, और सभी computer के सभी parts से संचार स्थापित करना शामिल है।
Types of Operating system जैसे- windows, Linux, Unix, Android etc etc.